पं जगदीश महाराज का जन्म 12 अप्रैल 1968 को राजस्थान के जिला दौसा ,गढ़ हिम्मत सिंह गांव मे कर्मकांडी ब्राह्मण परिवार में हुआ । आपके पिताजी का नाम स्वर्गीय श्री रामचरण शर्मा एवं माताजी का नाम श्रीमती सोमा देवी है।
REACH US :-
69/70 गणेश नगर गोविंदपुरी श्याम वाटिका सोडाला जयपुर राजस्थान 302019
‘यज्ञ’ यह दो अक्षरों का छोटा सा शब्द, लेकिन इस यज्ञ की महिमा और यज्ञीय प्रभाव का विस्तार हमारे ग्रंथों व मानव जीवन में वास्तविकता से सम्बन्ध रखने इतने बड़े चमत्कार हैं कि यज्ञ का महत्व बताते हुए हर स्तुति वाक्य छोटे पड़ जाते हैं।
यज्ञ, पूजा पद्धति, देव उपासना-आराधना कि वह वैदिक विधि है, जिसमें अग्नि पूजन कर वेद मंत्रों के स्वाहाकार के उच्चारण के साथ गोघृत द्वारा दिव्य हवनीय पदार्थों को पुरोहित और याज्ञिक यजमान द्वारा देवभोजन के निमित्त अग्नि में आहुतियां दी जाती है और यज्ञ भगावन से निराभिमान होकर प्रार्थना की जाती है ‘इदं न मम’। हे प्रभु! यह मेरा नहीं आपका है। आपके दिए हुए को मैं आपको ही अर्पण-समर्पण कर रहा हूँ।
वैज्ञानिक शोध से यह भी सिद्ध हुआ है कि यज्ञ में हवनीय पदार्थ के मिश्रण से एक विशेष तरह का गुण तैयार होता है, जो हवन होने पर वायुमंडल में एक विशिष्ट प्रभाव पैदा करता है। वेद मंत्रो के उच्चारण की शक्ति से उस प्रभाव में और अधिक वृद्धि होती है।